सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23 अगस्त 20 को थाना रा.गंज पुलिस द्वारा अभियुक्त विश्वनाथ कंजड उर्फ सोनू कंजड पुत्र राजेन्द्र कंजड निवासी कंजड बस्ती थाना राबर्ट्सगंज के कब्जे से 10 लीटर अपमिश्रित शराब तथा अभियुक्त सोनू उर्फ शेरू पुत्र हरिराम निवासी पुरब मोहाल कस्बा व थाना रा.गंज के कब्जे से 10 लीटर देशी कच्ची शराब बरामद कर

थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 561/20,धारा- 272, 273 आईपीसी व धारा -60(1)Ex Act तथा मु.अ.सं. 562/20 धारा-60 एक्साइज एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal