यूरिया की किल्लत को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

सोनभद्र।जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र,
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड के नेतृत्व में यूरिया की भारी किल्लत को लेकर जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना-प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि “जनपद में किसानों का शोषण बदस्तूर जारी है, किसानों को इस समय खेती में यूरिया की बेहद आवश्यकता है ऐसे में में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं पर बेखर है। आज डीजल के दामों में बेतहाशा बृद्धि से किसानों का कमर टूट गया है, सरकार अगर किसानों की समस्याओं पर गंभीर नही हुआ तो ब्यापक आंदोलन किया जाएगा।”
शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, जितेंद्र पासवान, कमलेश ओझा, विमला मौर्या ने सरकार को उलाहना देते हुए कहां कि “इसी तरह किसान की आमदनी दुगनी होगी।खाद के दाम बढ़ाकर,बोरी का तौल कम करके,समय से खाद उपलब्ध न कराके। मोदी योगी किसान विरोधी सरकार है।”
इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नामवर सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, कमलेश ओझा, विमला मौर्या,बाबू लाल पनिका, दयाशंकर पांडे, अमरेश देव पाण्डेय, स्वतंत्र साहनी,निगम मिश्रा,मोहन विरार,विनय मालविय, रामविलास पनिका, अवनीश राजपूत,अमृत लाल,कमला प्रसाद,शानू मालविय,प्रदीप चौबे,अमृत लाल,कार्यालय प्रभारी सालिगराम कनौजिया,बब्बू मिश्रा, विवेक पटेल आदि मौजूद रहे। संचालन उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने किया।

Translate »