सोनभद्र।आज 21 अगस्त 2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु )की अध्यक्षता में राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर राबर्ट्सगंज में वार्ड नंबर 11 मेन रोड पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया ।

जिसमें पिछले वर्ष की भांति, इस वर्ष भी राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । पिछले वर्ष “मैं युवा हूं मेरा भी एक सपना है ” को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें पूरे जिले से करीब 4000 लोगों ने प्रतिभाग भी किया था आशु दुबे ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन कराने का निर्णय शिर्ष नेतृत्व ने किया है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,युवा कांग्रेस के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन का आभार व्यक्त किया । इस प्रतियोगिता में 16 साल से लेकर 22 साल तक के युवा भाग लेंगे ,30 मिनट प्रतियोगिता ऑनलाइन होनी है जिसमें करीब 60 प्रश्न होंगे । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बहुत ही सरल तरीका है ऑनलाइन नेट पर जाकर (www.yuvajosh.in) भरकर जब उसको सर्च करेंगे तो पूरा पेज खुल जाएगा बहुत ही सरल प्रक्रिया है करीब 2:30 से 3 मिनट के बीच में आप अपना फॉर्म सबमिट कर लेंगे फार्म में- नाम, पिता का नाम, उम्र ,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, विधानसभा, पिन कोड, ब्लॉक यही छोटे करीब 10 से 11 सवाल पूछे गए हैं जो आप को भरने हैं और उसके बाद उसे आप को सबमिट कर देना है आपका फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा ।उसके बाद सारी जानकारी आपके ईमेल आईडी व आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको मिलती रहेगी । सोनभद्र युवा कांग्रेस अपने जनपद के सभी 16 से 22 साल के युवाओं से छात्रों से निवेदन करता है की ज्यादा ज्यादा लोग इस फार्म को भरें और कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए पुरस्कारों को अर्जित करें । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राम ,राबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीकांत मिश्रा ,सोशल मीडिया युवा कांग्रेस कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal