विंढमगंज कई दिनो से एम्बुलेंस खराब, बिमार लोग परेशान

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र। इलाके के 29 ग्राम पंचायतों के बीच एकलौता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एकलौता एंबुलेंस बीते एक माह से (108 )एंबुलेंस

खराब होकर खडा है। एंबुलेंस खराब होने के कारण घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी हो रही है। बतादें कि विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक महीने से एंबुलेंस खराब है, जिससे क्षेत्र के लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से निशुल्क एंबुलेंस सेवा बंद है । सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गर्भवती महिलाओं को अनिवार्य रूप से एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराया जाता है । लेकिन, खराबएंबुलेंस

और विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण जरूरतमंद मरीजों को समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस कारण मरीजों को निजी वाहन से मरीजों को अस्पताल तक ले जाना पड़ता है। साधन संपन्न लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। लेकिन, गरीब और लाचार लोग कई बार समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाने के कारण अपनों को हमेशा के लिए खो देते हैं। सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस सेवा की स्थित बेहतर नहीं है विंढमगंज के पेट्रोल टंकी पर शो पीस खड़ा है किंतु विभाग इसकी सुधि तक नहीं ले रहा है कई महीनों से खड़ी एंबुलेंस जर्जर होती जा रही है !

Translate »