सोनभद्र।अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष तथा अभिभावक मंच के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने बीस अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र मे फीस कम करने तथा माफ करने के संबंध मे चर्चा करने की अपील सोनभद्र सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे से की।

गिरीश पाण्डेय ने ट्विटर पर विधायक भूपेश चौबे से को ट्वीट कर कहा कि अध्यापकों को वेतन दिए जाने की आड़ मे अभिभावकों का दोहन किया जा रहा है, ट्यूशन फीस के अलावा विद्यालय डेवलपमेंट चार्ज, मैग्जीन शुल्क, वार्षिक शुल्क जैसे अनेक नाम पर लूट मची है। जिससे अभिभावक तथा छात्र परेशान हो रहे हैं। गिरीश पाण्डेय ने माननीय से बताया कि जुलाई माह से एडमिशन शुरु करने का सरकार का आदेश बताकर विद्यालय फोन से , मैसेज से तथा अभिभावकों के घर जाकर फीस जमा करने का दबाव बनाये जाने के बाद अब अंतिम तिथि एडमिशन की बता कर डराया भी जा रहा है। गिरीश पाण्डेय ने कहा आपदा का असर समाज के हर वर्ग पर समान रूप से पड़ा है, ऐसे मे विद्यालय वेतन के नाम पर मनमानी वसूली की छूट दिए जाने से अभिभावकों मे सरकार के प्रति आक्रोश है। विधायक जी से सदन मे फीस तथा पढ़ाई संबंधित गंभीर विषय पर चर्चा करने की मांग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान अभिभावकों की मां की ओर आकर्षित कराते हुए निस्तारण कराने की मांग की ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal