सोनभद्र।आज 18 अगस्त 2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के युवाओं ने जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु ) नेतृत्व में राबर्ट्सगंज चाचा नेहरू पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि मनाई ।

उक्त मौके पर आशू दुबे ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था इनकी शिक्षा शिक्षा रैवेनशा कॉलेजियेट स्कूल, कटक,महतारी संस्था, कलकत्ता, विश्वविद्यालय से थी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में 1921 से लेकर 1940 तक रहे , और 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने ,नेताजी गर्म पंथी विचार धारा वाले नेता थे ,1939 के बाद गांधी जी के साथ भी आ गए थे।इनको नेताजी के उपाधि दी गई थी , आजादी के लड़ाई के ये प्रमुख नेता थे ,दूसरे विश्व युद्ध के समय नेताजी भारत को ब्रिटिश राज से आजादी दिलाने के लिए जर्मनी और जापान से सहायता लेने की कोसिस भी किये, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने “आजाद हिंद फ़ौज” के स्थापना कि थी और जय हिंद का नारा भी दिया था ,इसके लिए भी इनको जाना जाता है। जहां तक सुभाष चंद्र बोस जी की मृत्यु की बात है तो 18 अगस्त 1945 के बाद का सुभाषचन्द्र बोस का जीवन/मृत्यु आज तक अनसुलझा रहस्य बना हुआ है। 18 अगस्त 1945 को उनके अतिभारित जापानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह दुर्घटना जापान अधिकृत फोर्मोसा (वर्तमान ताइवान) में हुई थी। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा ,घोरावल विधानसभा अध्यक्ष दीपक कोहली, घोरावल विधानसभा महासचिव प्रदीप चौबे,राबर्ट्सगंज विधानसभा उपाध्यक्ष ओमकार पांडे, दिनेश रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal