यूरिया खाद न मिलने से नाराज किसानो ने किया प्रदर्शन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत महुली में स्थित लैंपस में यूरिया खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन महीनों दिन से किसान है परेशान खाद लेने जाने पर बोला जाता है कि तीन-चार दिन में खाद आजाएगी लेकिन किसानों महीनो दिन इंतजार करते हो गया। खाद अभी तक नहीं मिल पा रही है।आज नाराज किसानों ने आज सहकारी कृषि समिति महुली पर जाकर प्रदर्शन किया और किसानों ने बताया कि यदि हम लोगों की मांग दो-चार दिन में पूरी नहीं होती है तो एनएच 75 रीवा रांची मार्ग जाम किया जाएगा। किसानों ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया है कि हम सब किसानों का खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि हम सब किसानों का फसल सही से उपज हो सके। प्रदर्शन करने वाले में संजय यादव, विजय यादव ,प्रेमचंद,रामप्रसाद,प्रेम भुईया,परशुराम,सोमारू राम,रामचंद्र,श्रवण गुप्ता, तेतरी देवी,मुलायम यादव,गोपी यादव,धनंजय तिवारी,उपेंद्र यादव,मुकुंन्द यादव,सुरेंद्र बैगा,बिहारी यादव,राजेश कुमार, दिनेश कुमार बुंदेल चौबे इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »