
ओबरा। सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खान का जन्मदिन स्थानीय नई बस्ती में केक काटकर मनाया और एक-दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। सपा नेता खुर्शीद आलम ने कहा कि पूर्व नगर विकास मंत्री को जेल में सिर्फ इस लिये डाला गया है क्योकि उन्होने गरीब तपके के लोगो को शिक्षित करने के लिये विश्व विद्यालय बनाया है।यह सरकार कभी भी नही चाहती कि गरीब तबके के लोग शिक्षित हो। जब तक देश में अशिक्षा रहेगी तब तक भाजपा राज करती रहेगी और उद्योगपतियो को देश बेचने का काम करती रहेगी। कहा कि कोरोना काल में गम्भीर से गम्भीर आरोपियो को जमानत मिल जा रही है वही फर्जी मुकदमे लाद कर सरकार उत्पीड़न कर रही है। इस मौके पर प्रदेश सचिव बियार महासभा भानू प्रताप, पूर्व सभासद एवं नगर महासचिव सपा संजय गौड़, ममता देवी, शान्ति देवी, सन्तोष , इलायची देवी आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal