
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
सोनभद्र जिलाधिकारी सोनभद्र एस. राजलिंगम ने हत्या और अन्य अपराधों को अंजाम देने के आरोपी जितेंद्र उर्फ राजन सिंह निवासी बिचपई की एक करोड़ सात लाख 23 हजार 400 रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था मंगलवार को बिचपई के मकान को कुर्क कर दी गई। सोमवार को फोर्स के साथ कोतवाल अंजनी कुमार राय ने आरोपी राजन के बिचपई गांव स्थित आवास को मंगलवार को सील कर बोर्ड लगा दिया गया था
इससे पूर्व संपत्ति कुर्क करने की मुनादी कराई गई। कुर्क संपत्ति एसडीएम और सदर कोतवाल की अभिरक्षा में रहेगी। सदर कोतवाल अंजनी राय ने जितेंद्र उर्फ राजन सिंह, स्थायी पता दिलशादपुर, थाना बरेसर, जिला गाजीपुर, हाल पता बिचपई थाना राबर्ट्सगंज के खिलाफ एसपी को रिपोर्ट भेजी थी। एसपी ने इसकी संस्तुति करते हुए डीएम के पास भेज दी थी।
कोतवाल की रिपोर्ट में लिखा है कि राजन का गैंग है, जिसका यह लीडर है। इसने और इसके गैंग के सदस्यों ने हत्या, हत्या के प्रयास, जनता और सरकारी कर्मचारियों से मारपीट कर जनता में भय पैदा किया। अपराध से काफी संपत्ति अर्जित की। इसके और गैंग के सदस्यों पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है। इसकी अर्जित की गई संपत्ति भाई, माता और पिता के नाम से है
कोतवाल ने बताया कि डीएम ने जितेंद्र उर्फ राजन के पिता ऋषि देव सिंह के नाम से रौप में खरीदी गई जमीन, कीमत 64,58,400,जिसकी आज मार्केट किमत 4 करोड़ है जिसको कुर्क करने का आदेश दिया गया था जिसको नायब तहसीलदार द्वारा आज बृहस्पतिवार को कुर्क कर आरोपी के जमीन पर कुर्की की कार्रवाई कर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया।
जांच में पता चला है कि अभियुक्त जितेंद्र उर्फ राजन ने काफी संपत्ति अर्जित की है। डीएम ने अवैध रूप से अर्जित भू-संपति को कुर्क कर दिया है। कुर्क संपत्ति मकान, भूसंपत्ति सदर एसडीएम और संबंधित थाना प्रभारी की अभिरक्षा में रहेगी जमीन कुर्की के दौरान नायब तहसीलदार तनुजा बेगम, कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार राय मय फोर्स, सर्किल लेखपाल रत्नेश कुमार शुक्ला एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal