
अनपरा सोनभद्र।- मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव सादगी व सुरक्षा को ध्यान में रखकर मनाया गया मंदिरों में गिने-चुने भक्तही पहुंचे इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए को देखते हुए एहतियात बरतें गए
इस दौरान हर वर्ष कर भाती दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार होने वाले थानों में सादगी के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई ।

मंगलवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनपरा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह राधा कृष्ण जी की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चन कर किया गया l अनपरा के गायक कलाकार जुड़वा भाई आशीष पांडे व अनुज पांडे ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति किया | भजन संध्या में आशीष व अनुज ने मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे ,, मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे
आदि गीतों की मनोरम प्रस्तुति भजन गायक श्री राम सोनी द्वारा गणेश वंदना कर की | रात के 12:00 बजे से ही कृष्णा के जन्म पर गायक कलाकार दिलीप लहरी अजीत ढोलक वादन कर रहे अनुराग झा व श्रद्धालुओं द्वारा सोहर गाकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया | वहां मौजूद प्रेम शंकर त्रिपाठी जी द्वारा कलाकारों का माल्यार्पण कर दीप जलाकर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया| करोना महामारी को देखते हुए कम संख्या में लोग उपस्थित रहे|

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal