
नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड ( एनसीएल) के सभी कोयला क्षेत्र
पूरी तरह मुस्तैद हैं और कोरोना महामारी के खिलाफ किये जा रहे प्रयासों में दिन प्रतिदिन और भी तेजी ला रहे हैं ।
इसी क्रम में एनसीएल *जयंत क्षेत्र* के कोरोना वारियर्स ने जयंत के गोल मार्केट, शंकर मार्केट और महुआ मार्केट में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग , मुह को ढक कर रखने व अन्य सुरक्षा सावधानियों के बारे में अवगत कराया ।
एनसीएल के *निगाही क्षेत्र* में कर्मियों के घरों में जाकर उनके परिवारजनों की थर्मल स्कैनिंग करवाई गयी।
एनसीएल की *ककरी परियोजना* ने कर्मचारी मनोरंजन गृह में जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना रैपिड टेस्टिंग शीविर का आयोजन किया जिसमें 43 कर्मियों एवं उनके परिवारजनों की जांच कराई गई।
इसके साथ ही एनसीएल की सभी परियोजनाओं में भारी मशीनों, कार्यशालाओं, कार्य स्थलों एवं आवासीय परिसरों का लगातार सैनिटाइज़ेशन करवाया जा रहा है साथ ही लोगों को भी कोरोना से बचाव के तरीकों से लगातार अवगत कराया जा रहा है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal