– शांतीपूर्ण समझौते के तहत सभी को दी सीख- जमीन नापने के नाम पैर काटने वाले सभासद को दी चेतावनी एफआईआर का दिया आदेश
गुरमा-सोनभद्र(मोहन प्रसाद गुप्ता) । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत वार्ड 9 में आदिवासियों की भूमि को लेकर दो पक्षों की आपसी विवाद वर्षों से चल रहा था।इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के साथ आदिवासी भी अपनी विवादित भूमि की नापी की बात दोनों के सामने गुरमा पुलिस चौकी के सामने रखी थी उसी दौरान वार्ड न9 के सभासद ने आदिवासियों को अशब्दो की बात कहते हुए कहा था कि जो भी हमारे जमीन को नापने जायेगा उसका पैर काट देंगे। इस बावत आदिवासी लोग काफी भयभीत न शंशकित भी थे इसी तहत आदिवासियों ने अपनी खोई हुई 29 सौ
विगहा भूमि की जांच हेतु शासन प्रशासन से मांग की थी। इसके पश्चात शासन प्रशासन आदिवासियों की भूमि को लेकर हरकत में आ गई है जो आये दिन सभी विभागों की टीमें अपनी अपनी जांच में जुट गई है। इसी क्रम में बुद्धवार को सभी पक्षों को शान्ति पुर्ण समझाने के साथ वायर्ड न 9 के सभा सद को चेतावनी देने के साथ गुर्मा पुलिस चौकी को एफआईआर करने का भी आदेश दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal