शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- रक्षाबन्धन श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण (सावन) में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र भाई का अपने बहन के प्रति कर्तव्य को जाहिर करता है। वहीँ इसे केवल सगे भाई बहन ही नहीं बल्कि कोई भी स्त्री और पुरुष जो की इस पर्व व मर्यादा को समझते है वो इसका पालन कर सकते हैं। इस मौके पर बहन अपने
भाई के कलाई में राखी बांधती है वहीँ वो भगवान से ये प्रार्थना करती है कि भाई हमेशा खुश रहे और स्वस्थ रहे तथा भाई भी अपने बहन को बदले में कोई तोहफा प्रदान करता है और ये प्रतिज्ञा करता है की कोई भी विपत्ति आ जाये वो अपने बहन की रक्षा हमेशा करेगा। रक्षाबंधन के दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार देते है रक्षाबंधन ही एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाता है।