कलाई पर बांधी इस स्नेह की डोर*

अनपरा सोनभद्र।
भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन सोमवार को में धूमधाम से मनाया गया l शुभ मुहूर्त होने के कारण राखी बांधने के लिए बहनों का भाइयों के पास पहुंचना सुबह से ही प्रारंभ हो गया बहनों ने भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधकर आजीवन रक्षा का वचन लिया ।

Translate »