राज्य सभा सासंद अमर सिंह का सिंगापुर में निधन

सर्वेश श्रीवास्तव– राज्य सभा सासंद अमर सिंह का आज शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया वह पिछले छह महीने से बिमार थे उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और पिछले डेढ़ महीने से आईसीयू में भर्ती थे। 27 जनवरी 1956 आजमगढ़ मे जन्म हुआ था और 01 अगस्त 2020 को सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। राज्य सभा सासंद अमर सिंह 64 वर्ष के थे सन 2016 मे सपा की तरफ से राज्य सभा सासंद चुनें गए थे।

Translate »