15 सुत्रीय मांगो को लेकर खेत मजदूर यूनियन का एक साथ तीन ब्लाक पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

-खेत मजदूर यूनियन का एक साथ तीन ब्लाक पर प्रदर्शन और सौंपा ज्ञापन ।

-15 सुत्रीय मांग को लेकर राबर्टसगंज, चतरा व नगवां ब्लाक पर सौंपा ज्ञापन ।

– विभिन्न मांगों के साथ कैमूर विश्वविद्यालय और एम्स की स्थापना की माँग।

सोनभद्र । गुरुवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन व किसान सभा के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतिम दिन उक्त संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज, चतरा व नगवां ब्लाक पर प्रदर्शन कर अपने पंद्रह सुत्रीय मांग को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नामित मांग पत्र को सौंपा गया ।

इस दौरान खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष कामरेड राम लाल व जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने संयुक्त रुप से बताया कि दोनों संगठनों द्वार २० जुलाई से आज ३० जुलाई तक देश के सभी ब्लाक कार्यालयों पर धरना , प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का कार्यक्रम पूर्व से ही सुनिश्चित रहा है , इसी परिपेक्ष में कोरोना संक्रमण काल का बचाव करते हुए और कंटेन्मेंट क्षेत्र को देखते हुए २७ व २८ जुलाई को चोपन व घोरावल ब्लाक पर कार्यक्रम किया गया और आज अंतिम दिन में सदर ब्लाक सहित चतरा व नगवां ब्लाक पर किसानों , मजदूरों व आम जन की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिसमें कोविड 19 – कोरोना जैसी महामारी से प्रभावित प्रति परिवार को प्रति माह 7500 रु० लगातार छ: माह तक आर्थिक सहायता दी जाय और परिवार के प्रत्येक सदस्य को छ: माह तक 10 किलों खाद्यान्न प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाय । मनरेगा में सभी ग्रामीण मजदूरों को जाब कार्ड जारी करते हुए वर्ष भर 600 रु० प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी के साथ काम की गारंटी सुनिश्चित हो और काम न मिलने के विकल्प में बेरोजगारी भत्ता दिया जाय। पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दामों को कम किया जाय और जी०एस०टी के दायरे के अन्तर्गत लाया जाय । भवन निर्माण मजदूरों की तरह खेत व खनन मजदूरों का भी पंजियन कराकर उन्हें लाभ दिलाया जाय ।सार्वजनिक खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत जन वितरण प्रणाली को इमानदारी व पारदर्शिता के साथ संचालन हो । प्रदेश में पहले से बदहाल कानून व्यवस्था की बिगड़ती हुई स्थिति पर रोक लगाया जाय आदि मांगों के साथ साथ जनपद में उच्च शिक्षा व अच्छी चिकित्सा के लिए एक अदद् कैमूर विश्वविद्यालय व एम्स जैसे संस्थान की स्थापना हो और यहाँ के कल कारखानों में स्थानीय युवाओं को नौकरी के लिए 60% सीट सुनिश्चित की जाय व जनपद में विद्युत आपूर्ति में सुधार करते हुए 24 घंटे की आपूर्ति सुनिश्चित रहे जैसी मांग के समाधान हेतु आज जनपद तीनों ब्लाक कार्यालय पर कार्तकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया । नगवां में कामरेड चंदन पासवान जी के नेतृत्व में और चतरा में कामरेड बसावन गुप्ता जी नेतृत्व में राष्ट्रपति महोदय के नामित पत्र को खंड विकास अधिकारी को दिया गया ।
इस अवसर पर प्रेम चंद्र गुप्ता , विजय पाल रावत, संजय कुमार , दिनेश्वर वर्मा , राम दुलारे , गुलाब प्रसाद निडर, मुन्ना धांगर, विरेन्द्र गोंड,मालती देवी , फुलमती , सुरसती देवी, लिलावती, चौधरी कोल, अमर नाथ सूर्य , एडवोकेट अशोक कुमार कनौजिया व तमेश्वर तिवारी आदि कार्यकर्ता ब्लाक कार्यालयों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रहे ।

Translate »