रेनुसागर आवासीय परिसर को किया गया सैनिटाइज

रेनुसागर सोनभद्र।हिण्डालको रेनुसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव के दिशा-निर्दशन में हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह के मार्ग दर्शन में संस्थान द्वारा कोविड वायरस के संक्रमण के मद्देनजर रेनुसागर आवासीय परिसर को किया गया सैनिटाइज।
बताते चलें कि कोविड महामारी को लेकर रेनुसागर प्रबंधन लोगों की सुरक्षा को लेकर कई ठोस पहल किए हैं। जिससे कि लोगों को महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। हेड एच आर हिण्डालको रेनुसागर शैलेश विक्रम सिंह ने बताया कि परियोजना में कोल परिवहन में लगे वाहनों ,ड्राइवर ,परियोजना कर्मी को सैनिटाइज कर उनका थर्मल स्कैनिग के पश्चात ही परियोजना में प्रवेश करने दिया जा रहा है।वही ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारियों को पूर्णरूपेण सैनिटाइज कर ही परियोजना गेट के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज रेनुसागर आवासीय परिसर में बने आवासों को भी सैनिटाइज करने का कार्य भी किया गया। ताकि आवासीय परिसर में रह रहे लोगों को इस संक्रमण की चपेट में आने से बचे रहे।

Translate »