हमें मजबूत इच्छा शक्ति से कोरोना की चैन को तोड़ना है-के पी यादव

हिंडालको रेनुसागर संस्थान के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने करोना से बचाव के लिए कर्मचारियों एवं उनके परिवार से अपील की

प्रतिरोधक क्षमता को बढाना हेतु संस्थान द्वारा ड्यूटी के दौरान प्रत्येक कर्मचारियों को आयुष काढ़ा दिया जा रहा है।

रेनुसागर सोनभद्र।हिंडालको रेनुसागर संस्थान के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें मजबूत इच्छा शक्ति से कोरोना की चैन को तोड़ना है।
उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें बाहर जा कर खरीदारी ना करें। प्रबन्धन द्वारा डोर टू डोर आवश्यक सामग्री पहुचाने की व्यवस्था की गई है।सोशल डिस्टनसिंग का सख्ती से पालन करें एवं एक दूसरे से 2 गज की दूरी अवश्य बनाएं। जब भी घर से बाहर निकले तो नोज माष्क अवश्य लगाए।
हाथ धुले एवं सैनिटाइजर का प्रयोग नियम से करें।
कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर बिल्कुल भी न घबराएं। बुखार खासी होने पर हिण्डाल्को रेनुसागर प्रबंधन को तुरंत सूचित करें।
हिण्डाल्को रेनुसागर प्रबंधन आपके साथ मजबूती से खड़ा है। किसी भी परिस्थिति में घबराए नहीं।

हिण्डाल्को रेनुसागर कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब हमें और अधिक सतर्कता बरतनी होगी।
हिण्डाल्को रेनुसागर प्रबंधन ने संदिग्ध कोरोना मरीजो के लिये क्वारंटाइन की व्यवस्था की हुई है। जहाँ उनकी अच्छे से देखभाल किये जाएंगे।
घबराएं नहीं घर पर रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें।

कोविड-19 से रक्षा कवच के रूप में संस्थान द्वारा प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए ड्यूटी के दौरान प्रत्येक कर्मचारियों को आयुष काढ़ा दिया जा रहा है।

Translate »