प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा एक दिवसीय “इंटरडिसिप्लिनरी साइंसेज में गणित के अनुप्रयोग” पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने स्वागत भाषण दिया तथा अपने सम्बोधन में उन्होंने गणित को सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय बताया। मुख्य वक्ता के रूप में श्री विष्णु नारायण मिश्रा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ट्रायबल केंद्रीय विश्वविद्यालय अमरकंटक ने अपने व्याख्यान में विज्ञान में गणित के महत्व पर बात की।
उन्होंने अनुप्रयुक्त विज्ञान में फूरियर विश्लेषण के उपयोग के बारे में भी बताया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉ० अवनीश चतुर्वेदी ने बीजगणित के वर्गीकरण और विकास पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने फ़र्मेट के प्रमेयों और उनके समाधानों की व्याख्या की। हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, एम.पी. से डॉ० पूनम गुप्ता ने अपने वक्तव्य में अंतर ज्यामिति और गौसियन वक्रता के उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया तथा उन्होंने त्रिज्या की वक्रता को बहुत दिलचस्प तरीके से समझाया। काशी नरेश पी.जी. कॉलेज, ज्ञानपुर, यूपी से डॉ० सुशील कुमार मिश्र ने गणित के व्यावहारिक जीवन में विविध उपयोगों पर ध्यान केंद्रित किया। सीएमपी पीजी कॉलेज प्रयागराज से डॉ० अनुराग शुक्ला ने मौसम विज्ञान में लागू गणित एवं उसकी उपयोगिता की व्याख्या की। वेबिनार में मुख्य वक्ता – वीआईटी वेल्लोर, तमिलनाडु से लक्ष्मी नारायण मिश्रा रहे उन्होंने इंटीग्रल और डिफरेंशियल इक्वेशन के इस्तेमाल पर चर्चा की। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जे.एन. मिश्र ने अपने सम्बोधन में बताया कि जीवन में सभी व्यावहारिक समस्याओं में गणित अत्यधिक उपयोगी है। वेबिनार का संचालन डॉ० पवन कुमार मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आर.एल. विश्वकर्मा ने दिया। संगोष्ठी में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। संयोजन डॉ० पवन कुमार मिश्रा, डॉ० गंगा प्रसाद यादव एवं डॉ० अर्चना शुक्ला द्वारा किया गया।