सोनभद्र।जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोखथाम रखने के उद्देश्य से आज 25 जुलाई 2020 को थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा सीआरपीएफ के साथ ग्राम मिश्रौलिया में काम्बिंग की गयी।

तथा ग्राम बगही में जनचौपाल करते हुए ग्रामीणों की समस्या को जाना गया तथा उनकी हरसम्भव मदद का भरोसा दिया गया साथ त्योहारों तथा कोरोना महामारी के दृष्टिगत उनसे सरकार के नियमों को मानते हुए पुलिस एवं प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी, वहीं चौकी चाचीकला, थाना कोन पुलिस द्वारा भी ग्राम मजगामा में मयपीएसी एवं फोर्स सघन काम्बिंग की गयी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal