कोविड-19 संक्रमण को देखते हुये बकरीद मे  सामूहिक नमाज और खुले मे मांस बिक्री पे होगा प्रतिबंध-मिथिलेश मिश्रा

शक्तिनगर।कोविड-19 संक्रमण को देखते हुये बकरीद मे सामूहिक नमाज और खुले मे मांस बिक्री पे होगा प्रतिबंध।उक्त बाते आज बकरीद को लेकर शक्तिनगर थाने में हुये पीस कमेटी की बैठक मे शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने कहा।बैठक मे क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि किसी तरह की अशांति फ़ैलाने वालो के खिलाफ कड़ी कारवाइ की जायेगी।उन्होंने सभी समुदाय के लोगो से त्यौहार को भाईचारे की तरह मनाने की अपील की साथ ही किसी भी प्रकार की अनहोनी के सम्बन्ध में पुलिस को तत्काल सूचित करने की भी अपील की।वही शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने कहा के शासन से मिली गाइडलाइन के अनुसार सामूहिक रूप से इदगाह में नमाज अदा नहीं होगी।घर पर ही नमाज अदा करे। सभी लोग साफ-सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।सभी से शांति व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करने की बात करते हुए सभी से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।इस अवसर पे एसएसआइ गंगाधर मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Translate »