
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शाहगंज सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले पांच फिडर शाहगंज, खजुरी खुर्द, बरवा, अरंगी, गौरीशंकर मे पिछले कई महीने से अनियमित विद्युत कटौती से आजिज आकर कस्बे के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ सोमवार से
हस्ताक्षर अभियान चला रहा है। उसके उपरांत उपजिलाधिकारी घोरावल व अधिशासी अभियंता घोरावल,सोनभद्र- विद्युत वितरण प्रखंड रावर्टसगंज के नाम पत्रक कस्बे के विद्युत उपभोक्ता व वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार नागर के द्वारा दिया जाएगा। उपभोक्ताओं ने शिकायती पत्र में लिखा कि कटौती का आलम यह है कि दोपहर 2 बजे के बाद से हर 5 -10 मिनट के अंतराल पर अनेकों बार विद्युत कटौती का आँख मिचौली का खेल जारी हो जाता है जो देर रात तक चलता रहता है। इस संदर्भ में संबधित लाईनमैन, जेई व एसडीओ को क्ई बार जानकारी दी जा चुकी है
किंतु उपरोक्त समस्या ज्यो कि त्यो बनी हुई है ऐसी दशा में उच्च्अधिकारियो से विद्युत उपभोक्ता हित में समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग उपभोक्ताओं ने की है। उपभोक्ता मो सेराज हुसैन,रामरुप शुक्ला, प्रमोद मौर्य, कौशर अली,अरुण कुमार, जैराम भारती, मोनू तिवारी, सोनू कुमार, लालबहादुर,नरायन, नितिश सिंह,विकास सोनी, श्रवण सिंह,प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश,आरिफ, विजय,लल्लू, नीरज, मनोज सहित तीन दर्जन से अधिक अन्य लोगों ने हस्ताक्षर कर समस्या पर उच्च्अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal