वीकेंड लाकडाउन का उलंघन करने वालो पे ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी-मिथिलेश मिश्रा

शक्तिनगर/सोनभद्र वीकेंड लाकडाउन का उलंघन करने वालो की खैर नही चप्पे चप्पे की ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी।उक्त बाते आज शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी करते समय कही।शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने ने दल बल के साथ वीकेंड लाकडाउन मे शक्तिनगर मे ड्रोन कैमरो के जरिये गलियो मे लोगो के जमा होने और वाहनो के चलने फिरने की ताजा स्थिति का पता लगा रहे है।

उन्होने बताया के लोगो के घरों के छत पर किसी तरह के आयोजन या भीड़ जमा होने की घटना पर भी नजर रखी जा रही है।मिथिलेश मिश्रा ने बताया के करोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर लागू किए गए मिनी लाकडाउन का कुछ लोगो द्वारा लगातार उल्लंघन किया जा रहा है जिसे देखते हुये लाकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिये ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।शक्तिनगर परिक्षेत्र के चप्पे चप्पे के हालात पर निगाह रखने के लिये ड्रोन कैमरो से मानिटरिंग किया जा रहा है।ड्रोन कैमरे के जरिये पूरे इलाके की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

Translate »