कोविड -19 का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, सोनभद्र पुलिस चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए लगाया ड्रोन कैमरा।

अनपरा सोनभद्र।कोविड -19 का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, सोनभद्र पुलिस चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए लगाया ड्रोन कैमरा।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन में आज अनपरा पुलिस थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रेनुसागर मुहम्मद अरशद मय हमराही कांस्टेबल गोरख यादव,शुभेंदु उपाध्याय को लेकर अनपरा बाजार में ड्रोन कैमरों के जरिए पुलिस जहां गलियों में लोगों के जमा होने और वाहनों के चलने फिरने की ताजा स्थिति का पता लगा रही है। वहीं लोगों के घरों के छत पर किसी तरह के आयोजन या भीड़-भाड़ जमा होने की घटना पर भी नजर रखी जा रही है।
थाना प्रभारी अनपरा विजय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी रेनुसागर मुहम्मद अरशद ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर लागू किए गए मिनी लॉकडाउन का कुछ लोगों द्वारा लगातार उल्लंघन किया जा रहा है जिसे देखते हुए अब लॉकडाउन को सख्ती से अमल कराने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
ड्रोन से गलियों, छतों समेत चप्पे-चप्पे की निगरानी

अनपरा परिक्षेत्र के चप्पे-चप्पे के हालात पर निगाह रखने के लिए अब ड्रोन कैमरों से मॉनीटरिंग शुरु कर दी है।आम तौर पर उर्जान्चल में लॉकडाउन के दौरान पॉश इलाकों में जहां सड़कें सूनी नजर आती हैं।तो वहीं गली-मोहल्लों और पुराने शहर में लोग लॉकडाउन के दौरान भी बेवजह सड़कों पर घूमते-फिरते नजर आते हैं। कमोवेश बीना चौकी इंचार्ज अभिनव बर्मा एवं शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथलेश मिश्रा द्वारा भी बीना एवं शक्तिनगर परिक्षेत्र में भी ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।उर्जान्चल में सीओ विजय शंकर के नेतृत्व में अनपरा ,शक्तिनगर बीना,रेनुसागर पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए मानीटरिंग शुरु कर दी है।अनपरा बाजार रेनुसागर कोलगेट,ककरी ,बीना रोड चौराहे पर पुलिस ने ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की स्थिति का जायजा लिया।इसके जरिए पुलिस जहां गलियों में लोगों के जमा होने और वाहनों के चलने फिरने की ताजा स्थिति का पता लगा रही है। वहीं लोगों के घरों के छत पर किसी तरह के आयोजन या भीड़-भाड़ जमा होने की घटना पर भी ड्रोन के जरिए ही निगाह रखी जा रही है।
ड्रोन कैमरे द्वारा शूट किए गए फुटेज पर पुलिस-प्रशासन पैनी निगाह रखे हुए है। ड्रोन कैमरे के विजुअल के आधार पर पुलिस ऐसे स्थानों पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई भी कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस गलियों और कालोनियों में बार-बार गश्त भी लगा रही है और लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील कर रही है। लेकिन बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।ऐसे तत्वों से निबटने के लिए ही पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है।

Translate »