शहीद स्थल पर उम्भा नरसंहार में मरे लोगों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजली

सोनभद्र।आज युवा कांग्रेस ने परासी शहीद स्थल पर जाकर 1 वर्ष पूर्व(17 जुलाई 2019) को घोरावल थाना इलाके के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार में मृत आदिवासियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने का काम किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व -शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्य्क्षता लोगों ने श्रद्धांजलि देने का काम किया। अरविंद सिंह ने कहा कि अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ना कही से अनुचित नहीं इसके लिए हर व्यक्ति अपनी बात कह सकता है। विशिष्ट रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रकांत शर्मा जी ने कहा कि जिला सोनभद्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है यहां पर आदिवासियों के साथ जिस तरह का व्यवहार 1 साल पूर्व हुआ वह दुखद है जिसकी हम निंदा करते हैं वह अपने हक की लड़ाई लड़ने में शहीद हुए । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु)ने कहा कि 1 वर्ष पूर्व हुए नरसंहार में जिस तरह का काम हुआ वह यह दर्शाता है कि अपने हक की बात करना भी इस सरकार में मुमकिन नहीं जहां एक और कल हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जो पूर्व संध्या पर आ रहे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया वही नारायणपुर के पास उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों को रोक लिया गया या जिला कार्यालय के पास तमाम कांग्रेसियों को घंटों कार्यालय पर रोक दिया गया यह दर्शाता है कि सरकार का क्या विचार और सोच है आशु दुबे ने कहा कि क्या इस सरकार में लोगों को अपने लोगो की बरसी बनाना भी गलत है। राजीव त्रिपाठी ने कहा कि घोरावल नरसंहार की घटना काला दिन इस जनपद का है जो सोनभद्र कभी भुला नहीं पाएगा । मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में विधानसभा कांग्रेस यूथ अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, प्रमोद पांडे दीपू, निगम मिश्रा उपस्थित रहे।

Translate »