सोनभद्र।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के नवागत विभाग प्रचारक श्रीमान नितिन जी ने सोनभद्र में कार्यकाल प्रारंभ करते हुए मां ज्वालामुखी देवी शक्तिनगर का दर्शन पूजन करके प्रथम दिन का शुभारंभ किया।

ऊर्जांचल के देवतुल्य कार्यकर्ताओं बहुत ही हर्षोल्लास के साथ विभाग प्रचारक जी का स्वागत व सम्मान किया। कार्यकर्ताओं से उन्होंने सोनभद्र की भौगोलिक स्थिति वह मूलभूत समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया और आश्वासन दिया कि हम सभी लोग सामूहिक रूप से मिलकर जनपद की समस्याओं के ठोस व प्रभावी समाधान के लिए मिलजुल कर काम करेंगे।उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इसके लिए विभाग प्रचारक जी को मां ज्वालामुखी देवी की प्रतिमा भेंट कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होने सबका कुशल क्षेम लेते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कोविड-19 महामारी में सुरक्षित रहने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व घर से बाहर बहुत जरूरी काम हो तभी निकले और मास्क का प्रयोग करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal