सोनभद्र।आज 14 जुलाई 2020 को राबर्ट्सगंज विधानसभा में वर्चुअल रैली सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में भारत सरकार के केन्द्रिय मंत्री (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ) राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संतोष गंगवार जी रहें।

संतोष गंगवार जी ने कहा कि कोरोना काल में भारत सरकार के द्वारा 20 लाख करोड रुपये आमजनता को राहत के लिए जारी किया गया तथा उन्होनें वोकल फाॅर लोकर का भी जिक्र करते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लोगो से आग्रह किया ।
उन्होंने केन्द्र सरकार के द्वारा जारी कल्याण योजना के तहत गरीबों के दिए जा रहें मुफत राशन का भी जिक्र किया उन्होने कहा कि 80 करोड लोगो को मुफत राशन दिया जा रहा 8 करोड गरीब परिवार को उज्जवला गैस कनेक्शन धारको को मुफत सिलेंडर उपलब्ध कराया ।
उन्होने वन नेशन वन राशन कार्ड का भी जिक्र किया उन्होने कहा कि केद्र सरकार ने 20 करोड महिलाओ के जनधन खाते में 500 500 रुपये दिये उत्तर प्रदेश में 3 करोड महिलाओं को दिया गया ।
उन्होने अपने मत्रालय श्रम रोजगार का जिक्र करते हुए रेडी ढेला खुमचा वाले छोटे व्यावसायी को 10 10 हजार रुपये प्राप्त लोगो को योजना के तहत दिया जायेगा ।
उन्होने किसानो का जिक्र करते हुये कहा कि 3 करोड किसानो को 2 लाख करोड रुपया कर्ज दिया जायेगा यह किसान क्रेडि कार्ड को अतिरिक्त होगा।
सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योग छोटे व्यापार के लिए 3 लाख 17 हजार करोड कि व्यवस्था की गयी है 1 लाख करोड का ऋण मंजूर किया जा चुका है ।
विधायक भूपेश चौबे ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करतें हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को मंत्री जी के भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से कार्य करने के अनुभव को ग्रहण करने को कहा एवं जिले के समस्त मण्डल अध्यक्ष, आई0टी0सेल, के कार्यकर्ता एवं इस सम्मेलन के जिला संयोजक ओमप्रकाश दूबे एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त क्षेत्रवासिंयों का भी आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा किया गया और संचालन जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने किया।
वर्चुअल सम्मेलन में मुख्यरुप से पूर्व विधानपरिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, अजीत रावत , अनूप तिवारी मण्डल अध्यक्षगण बलराम सोनी, राजबहादुर सिंह, महेश्वर खरवार, महेंद्र पाण्डेय, दीपक दूबे, सुनील जायसवाल आदि सहित हजारो कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal