राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य श्रवण सिंह गोड़ ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सन्तुलन का दिया सन्देश

*पर्यावरण संतुलन सबकी सामूहिक जिम्मेदारी*
अनपरा ।बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्य वन्यजीव बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य श्रवण सिंह गोड़ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया।डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती 6 जुलाई से चलने वाले वृक्षारोप कार्यक्रम के तहत हर बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत श्री गोड़ आज अनपरा मण्डल के औडी सेक्टर के कहुआनाला छठ घाट बुथ संख्या 194 में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे थे।उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री गोड़ ने कहा कि पर्यावरण संतुलन किसी पार्टी विशेष या व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने बूथों पर न सिर्फ वृक्षारोपण करें बल्कि लगाए गए पौधे को बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करें।कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में वृक्ष ही पर्यावरणीय सन्तुलन को बनाते हुए पृथ्वी पर जीवन को बचा सकते हैं,इसलिए खुद के साथ साथ अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण करने को प्रेरित करें।इस अवसर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता केसी जैन, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम मण्डल महामंत्री प्रमोद शुक्ल ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रभाशंकर मिश्र थाना अध्यक्ष अनपरा विजय प्रताप सिंह ,प्रदीप कालरा आदि मौजूद रहे।

Translate »