
सोनभद्र में किसी भी हाल मेंं जिले का कोई नागरिक खाद्यान्न के बिना न रहने पायें-प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी
सोनभद्र।प्रदेश की लोकप्रिय सरकार महामारी की स्थिति में सोनभद्र जिले के नागरिकों के साथ है। सभी प्रकार की सहुलियतें लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुहैया करायी जा रही है। किसी भी हाल मेंं जिले का कोई नागरिक खाना,खाद्यान्न के बिना न रहने पायें। स्थानीय स्तर पर मनरेगा से ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराये जाय, स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया जाय। लोगों में जन जागरूकता, कोविड-19 संक्रमण से बचाव, संचारी रोगों से बचाव को बढ़ावा दिया जाय। सोनभद्र जिले में टीम भावना से किये जा रहे कार्य यकीनन बेहतर हैं, लिहाजा ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास‘‘ के आधार पर सभी को सभी अनुमन्य सुविधाएं मुहैया कराने हुए लॉक डाउन का पालन कराया जाय। नागरिकों की आवश्यक जरूरतों को पूरा किया जाय। उक्त निर्देश प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने जिले में लागू लॉकडाउन व विशेष सफाई, सेनिटाइजेशन, कोरोना संक्रमण से संभावित लक्षण वाले व अन्य वेक्टरजनित मरीजों को चिन्हित करने के चल रहे जिले में अभियान की वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए दियें। प्रभारी मंत्री ने जिले के नोडल अधिकारी-अपर मुख्य सचिव रेशन, हथकरघा व वस्त्रोद्योग रमा रमण से सीधे वार्ता करके उनके द्वारा जिले में किये गये कोविड-19- एल-1 हास्पिटल के निरीक्षण, शहरी क्षेत्रों के वार्डों का निरीक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों के मजरों के निरीक्षण की कैफियत जानी और जिले के नोडल अधिकारी द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं सोनभद्र जिले में पाये जाने की जानकारी दिये जाने पर जिलाधिकरी एस0 राजलिंगम व उनके टीम को साधुवाद दिया। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि सोनभद्र जिले की टीम जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर जो कार्य केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हैं, उनको पात्रों तक पहुंचाने में काफी बेहतर तरीके से अमल में ला रही है। नोडल अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक व जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान वेक्टरजनहित रोगों के रोक-थाम, स्थानीय रोजगार, खाद्यान्न की उपलब्धता, कोरोना से सम्बन्धित सेम्पल टेस्टिंग, सामाजिक दूरी व सेनिटाजेशन आदि की स्थिति बेहतर पाये जाने की जानकारी दिये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना महामारी संक्रमण से निपटने के लिए और बेहतर व्यवस्था बनाये रखने की अपेक्षा की। वीसी समीक्षा में प्रभारी मंत्री को नोडल अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव आदि ने भी जिले में लॉकडाउन की स्थिति व जन सामान्य से लॉक डाउन का अनुपालन कराने की परिस्थितियों को विस्तार से बताया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने संतोष व्यक्त किया। –
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal