नोडल अधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के मलिन बस्ती किये गए उपायों की जानकारी ली

सोनभद्र।शासन द्वारा नामित सोनभद्र जिले के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग रमा रमण ने सोनभद्र जिले के दौरे पर हैं, उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के निमित्त नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के मलिन बस्ती किये गए उपायों की जानकारी ली।उन्होंने नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज की मलिन बस्ती वार्ड नं0-1 व 2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 एवं संचारी रोगों के रोक-थाम, स्वच्छता, सेनिटाइजेशन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, खाद्यान्न की उपलब्धता आदि के बारे में लोगों से रू-बरू होकर जाना। उन्होंने मलिन बस्ती-1 उत्तरी व मलिन बस्ती-2 दक्षिणी के वार्ड में घुमकर साफ-सफाई को देखा। हरिलाल पुत्र राजाराम को आवास आवंटित करने के निर्देश दियें। उन्होंने वार्ड न0ं-2 की कोटे की दुकान को देखा और कोटेदार से पुछताछ की और स्टाक का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी को खाद्यान्न हर हाल में मिलना चाहिए। उन्होंने नाली की साफ-सफाई, सामुदायिक साफ-सफाई,सामाजिक दूरी का पालन के बारे में जाना और सभी अनुमन्य सुविधाएं लॉक डाउन के पालन के साथ मुहैया कराने के निर्देश दिये।नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के मलिन बस्ती वार्ड नं0-1 व 2- के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रमा रमण के अलावा जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 उपाध्याय, उप जिलाधिकारी यमुनाधर चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 राकेश तिवारी, अधिशासी अधिकारी राबर्ट्सगंज प्रदीप गिरि, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »