
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– अनलॉक-2 मे COVID-19 के तेजी से बढते ग्राफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 10 जुलाई शुक्रवार रात 10 बजे से लाकडाउन की घोषणा के बाद प्रथम दिन सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा। कल सांयकाल से रात्रि तक पुलिस ने कई बार लाउडस्पीकर से लाकडाउन के दौरान दुकानों को बंद कर घरों में रहने की अपील की जिससे कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को रोका जा सके। इसी क्रम में शनिवार को सुबह पुलिस के जवान कस्बे का चक्रमण करते रहे बीच-बीच में पुलिस सायरन की आवाज पिछले कुछ महीने पुर्व सम्पूर्ण भारत में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लाकडाउन की याद ताजा कर रही थी। पैदल चलने वाले व अन्य आवश्यक कार्य से आने-जाने वाले लोगों के चेहरों पर मास्क लगा देखकर संक्रमण से बचाव की जागरूकता दिखाई दी और कस्बे में समाचार लिखे जाने तक पुर्णतया दुकानें बंद रही।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal