खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आने वाले सभी लोगों का कराया जा रहा है थर्मलस्कैनिंग।

फालोअप—

एस एन सी ऊर्जांचल के खबर का असर।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बभनी में बनाया गया कोरोना हेल्प डेस्क।

बभनी। विकास खंड के शिक्षा विभाग के कार्यों की अधिकता को देखते हुए शिक्षकों का खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आना-जाना लगा रहता है।जिस मामले को लेकर बुद्धवार को एस एन सी ऊर्जांचल न्यूज़ के माध्यम से खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें खबर के माध्यम से राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय ने भी शिक्षकों के थर्मल स्कैनिंग व सैंपलिंग की मांग किया था इसके बाबत शासन की मंशा व विभागीय निर्देशो के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा कार्यालय में आने वाले सभी कर्मचारियों व अन्य लोगों के लिए कोरोना हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिसमें सभी लोगों का थर्मलस्कैनिंग कराया जा रहा है साथ ही सेनेटाइजर का स्तेमाल करने के बाद ही विभागीय कार्य कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शासन व विभागीय निर्देशो के उपरान्त ही अध्यापकों से विभागीय कार्य कराया जा रहा है। साथ ही अध्यापकों को कोरोना से बचने व दूसरों बचने का सुझाव देने को भी कहा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष चन्द्रजीत सिंह ने शिक्षक हित में खण्ड शिक्षा अधिकारी के इस कार्य की सराहना किया है। साथ ही शिक्षकों से भी अपील किया है कि जिनका कार्य कार्यालय में हो वही शिक्षक कार्यालय में आये। अपने आप को बचाते हुए बच्चों व अभिवावकों को भी कोरोना से बचने का सुझाव दे।

Translate »