
सोनभद्र ।वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड 19) के कारण हुए अनलॉकडाउन के दौरान एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने पुलिस स्टेशन अनपरा का औचक निरीक्षण कर मातहतों को दिये निर्देश। बताते चले कि एडिशनल एसपी ओपी सिंह का जिले का ताबड़तोड़ दौरा जारी है।जिले मे अनलाकडाउन के दौरान नोज मास्क सोशल डिस्टेन्स के अनुपालन कराने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। एडिशनल एसपी सोनभद्र ओपी सिंह ने अनपरा पुलिस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान ऑफिस ,कोविड हेल्प डेस्क ,कार्यालय का अवलोकन किया तथा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करते हुऐ कहा कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के लिये लोगों को सचेत करे।आगन्तुकों का थर्मल स्कैनिग करें अगर तापमान 38 डिग्री सेंट्रीग्रेड होने की दशा में आप तुरंत चिकित्सालय टीम को अवगत कराये।तथा अधिक दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेन्स पर कड़ाई से अनुपालन कराये।और चेहरे पर फेस मास्क जरूर लगाएं। धारा 144 का उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal