सोनभद्र l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात की तथा ज़िला मुख्यालय के नगर राबर्ट्सगंज के बड़े हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित करने तथा पूरी तरह से सील करने के कारण व्यापारियों को हो रही क्षति का मुद्दा उठाते हुए इसमें छूट की माँग की l
ज़िलाध्यक्ष श्री गर्ग ने कहा कि विगत लगभग चार माह के कोरोना काल में हुए लाक डाउन के दौरान बाज़ार बंदी , शादी विवाह नहीं होने तथा आम जनता में कोरोना के भय के कारण ख़रीददारी काम होने से व्यापारी समाज पूरी तरह से टूट चुका है l व्यापारियों की आमदनी में भारी गिरावट आ गयी है जबकि दुकान का किराया , बिजली खर्च , बैंकों का ब्याज सहित तमाम खर्चे लग रहे हैं और व्यापारी क़र्ज़ में डूब चुके हैं I इन परिस्थितियों में तमाम व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है l
ज़िलाधिकारी ने व्यापारियों की बातों को सहृदयता पूर्वक सुना तथा बताया कि शासनादेशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन और बफ़र जोन बनाए गए हैं l शासन और प्रशासन पूरी तरह से सम्वेदनशील है और लोगों की परेशानी को समझता है लेकिन वर्तमान में अत्यंत कठिन घड़ी है और हम सबको मिलकर कोरोना की समस्या से निजात पाना है l थोड़ी सी भी लापरवाही से संक्रमण बढ़ जाएगा तो नियंत्रण कर पाना मुश्किल होगा तथापि ज़िला प्रशासन पुनः विचार करेगा और व्यापारी हित में जहाँ तक सम्भव होगा छूट देने का प्रयास किया जाएगा l
प्रतिनिधि मंडल में मीडिया प्रभारी विमल जालान , सर्राफ़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिठाई लाल सोनी , नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा , युवा व्यापार मंडल के ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र गर्ग शामिल थे l