
कोन/सोनभद्र-प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण की आगाज को लेकर ओबरा डिवीजन वन अधिकारी प्रखर मिश्रा की आग्रह पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कोन वन क्षेत्र के हरदी वन चौकी पर पीपल का पौधरोपण कर शुभारंभ किया वही सदर विधायक ने वृक्षारोपण कर उपस्थित लोगों को बताया कि वृक्ष लगाने मात्र से जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती उसकी देख भाल व समय समय पर जरूरत के हिसाब से निराई गुड़ाई कर पौधे को मदद कर एक विशाल वृक्ष का रूप देवे ताकि आने वाले भविष्य से जहाँ दिनप्रतिदिन ऑक्सीजन की कमी हो रही है वही आज का लगाया गया पौधा जब विशाल वृक्ष का रूप लेगा तो आने वाले पीढ़ी को ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावरण संतुलन रहेगा जिससे वारिश भी अच्छी होगी और किसानों को पैदावार में भी इजाफा होगा इस पौधरोपण में मुख्य रूप से एस डी ओ जे पी सिंह, वनक्षेत्राधिकारी संजय माथुर,वन दरोगा दिनेश यादव,धीरेंद्र पटेल,जिलाउपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता,संजय जायसवाल,संजू श्रीवास्तव, सुनील कुमार रामाश्रय आदि मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal