ओबरा विधायक द्वारा तीन हजार पौधे लगाये गए

डाला। ओबरा वन प्रभाग के डाला वन रेंज स्थित कम्पार्ट आठ में तीन हजार पांच सौ पौधे लगाकर ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ व डीएफओ प्रखर मिश्रा द्वारा वन महोत्सव के दौरान पौधरोपडण किया गया।

रविवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा श्री मिश्रा ने बताया की उक्त दस हेक्टेयर भूमि के क्षेत्र में साढे सात हजार बीज बोएे जाएगें व डाला रेंज में कुल 280500 पौधों को पौधरोपण वन महोत्सव के दौरान किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ओबरा विधायक ने जीवन हेतू वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा की मनुष्य का जीवन वृक्षों की देन है यदि वृक्ष नहीँ होंगे तो धरती पे मनुष्य जीवन भी सम्भव नहीँ होगा । वृक्षों से ही हमें सांसे मिलती हैं ! वृक्ष हमारे पर्यावरण में आक्सीजन छोड़ते हैं जिससे की सभी जीव जन्तु साँस ले पाते हैं । वृक्ष हमारे वातवरण को ठंडा रखते हैं । आज के वातावरण में बढ़ रही गर्मी का कारण ग्लोबल वार्मिंग है और बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग का सबसे बड़ा कारण वृक्षों और जंगलों का कटना है ।इसलिये यदि हमें शुद्ध वातावरण के साथ जीवित रहना है तो हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे। इस दौरान भाजपा ओबरा विधान सभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी, गुड्डू गौड़,वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश शर्मा, वन विभाग डाला रेंजर अनिल सिंह वन दरोगा ईंदल मौर्या, दिनेश यादव, रमापति दूबे, सहित बन कर्मी मौजूद रहे।

Translate »