एक एक बाग के अंतर्गत जिला जिलाधिकारी ने बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग, किया पौध रोपण

करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक गांव एक बाग के अंतर्गत रविवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा टिकुरिया गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर भूमि पूजन कर बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।जिलाधिकारी द्वारा आम का पौधा रोपण किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में औषधीय गुणों से भरपूर शहजन (मुनगा) का पौधा वितरित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) सोनभद्र स्वच्छता को लेकर “स्वच्छता से स्वास्थ्य तक” संकल्प पत्र का भी वितरण ग्रामीणों में किया गया। जिसमें पौधों को बृक्ष बनाने का दायित्व बोध ग्रामीणों को कराया गया है।

साथ ही प्रस्तावित करमा ब्लॉक के भवन निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पी.डी.एस. तेज भान सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »