आकाशीय बिजली से सगे भाई बहन समेत छः लोगों की मौत, 39 बकरियां मरी, दर्जन भर लोग झुलसे

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर:

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शनिवार शाम सगे भाई बहन समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि दर्जन भर लोग झुलस गए। तीन दर्जन से अधिक बकरियो की मौत हो गयी। मड़िहान थाना के ददरा पहाड़ी निवासी विजय की पुत्री पूनम 14 वर्ष और पुत्र पवन 10 वर्ष की झुलसकर मौत हो गई।
हलिया थाना के गंगहरा कला निवासी गिरजा शंकर पुत्र स्व०शम्भू हरिजन अपनी बकरियों को मझियार गांव में चराने ले गए थे की 3:00 बजे शाम को आम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से 39 बकरियों मौके पर मौत हो गई। वहीं पर तीन बकरियां घायल हुई । इस घटना की सूचना लहंगपुर चौकी एवं क्षेत्रीय डाक्टर जगदम्बा पटेल को दी गई।
मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुर रेक्सा गांव निवासी भुल्लर का 38 वर्षीय पुत्र बालनाथ धरकर पूर्वाहन के साढ़े तीन बजे गांव में ही पुलिया पर बैठ कर हवा ले रहा था। उसी समय तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर ही जा गिरी, जिसमे युवक की दर्दनाक मौत के साथ ही पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी।घटना के बाद परिवारीजन का रोरो कर बुरा हाल है।वही घटना के बाबत चौकी पटेहरा को सूचना दे दी गयी है। दूसरी ओर पटेहरा कला गांव निवासी 35 वर्षीय छबलु पुत्र कन्हैयालाल तेज बारिश देख अपनी गोमती बन्द कर घर मे जैसे ही एक पाव अंदर रखा तभी ही आकाशीय बिजली गिरने से बगल के घर का बैल भी चपेट आ गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। वही घायल युवक को परिवारीजन निजी साधन से पीएचसी पटेहरा लेकर पहुचे जहा डॉ वाजीद जमील द्वारा इलाज किया जा रहा है। लालगंज थाना क्षेत्र के बोदा कला गांव की 55 वर्षीय श्याम कली नेवढ़िया गांव में आत्मा प्रसाद की 15 वर्षीय राजकुमारी अपने घर के मड़हे में बैठी थी वह भी चपेट में आगयी जिसका इलाज गांव के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज, वही बोदा गांव में रामदेव प्रजापति की दुधारू गाय के साथ उसके बच्चे की भी हुई दर्दनाक मौत, घोघिया गांव में विजय कुमार दुबे की गाय व बछड़े की मौत हो गयी। हलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शनिवार को शाम 5 बजे गरज चमक के साथ बारिश होने पर आकाशी बिजली के चपेट में आने से 9 लोग अचेत हो गये जिसमे कुछ लोगो का उप चार पिएसी हलिया तथा कुछ का निजी चिकित्सालय मे चल रहा है।
जिसमें हथेडा निवासी अभिषेक कुमार 16 वर्ष, आशा देवी 30 वर्ष निवासी वरी, धनपत्ति 50 वर्ष वरी, राधा 15 वर्ष निवासी हथेड़ा, आरती 32 वर्ष निवासी हरसण , पान मती 30 वर्ष निवासी बसुहरा, शशिकांत 35 वर्ष निवासी बसुहरा, ओम नारायण 38 वर्ष बसुहरा, राधा 20 वर्ष निवासी हथेडा गंभीर रूप से झुलस गए बरसात होने के पूर्व ही लोग घरों से बाहर कपड़ा तथा सामान अंदर समेटने में जुटे हुए थे कि अचानक बूंदाबांदी कड़क गरज के साथ गिरी बिजली से बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें कुछ लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में उपचार चल रहा है जहां डॉक्टर अभिषेक जायसवाल ने बताया कि हालत सामान्य बनी हुई है। वहीं सुसुआड नाला बढ़ने की वजह से हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 5 किलोमीटर नहीं आ पाए कुछ मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज 40किमी दूर जाना पड़ा ।वरी के ग्राम प्रधान हिन्छ लाल तथा बसुहरा के ग्राम प्रधान सुशीला ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया तथा इलाज चल रहा है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विनोद कोल पुत्र मोहन कोल निवासी कोठी ट्रैक्टर से जुताई करने सिवान में गया था पानी देखकर वहीं पर पास में मड़ई में बैठ गया जहां आकाशीय बिजली की चपेट में से गम्भीर रूप से घायल हो गया । परिजन प्राइवेट साधन से मण्डलीय अस्पताल ले गए।

Translate »