ब्रेकिंग
कोन/सोनभद्र- थाना क्षेत्र के करईल गांव में रामप्यारे उरांव(61) पुत्र स्व.दया व अमरेश टोप्पो(24)पुत्र रामबृक्ष की मौके पर ही मौत हो गयी दोनों सगे चाचा भतीजा थे
जानकारी के अनुसार नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे दोनों तभी गिरी आकाशीय बिजली घटना शुक्रवार के करीब 2 बजे दोपहर में नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे कि अचानक तड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर दोनों की मौत हो गयी वही सूचना पाकर थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने मौके पर,शवो को पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया बता दे कि पहले कई बार इस गांव में बिजली गिरी थी और दर्जनों मौत हो चुकी है तब से लेकर आज तक जिला प्रसाशन से तड़िक चालक यंत्र लगाने की मांग की गई है लेकिन आज तक कोई भी योजना परवान नही चढ़ सकी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal