
जिला अस्पताल का लैब और ओटी 48 घंटे के लिए सील
सोनभद्र। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक करके पॉजिटिव लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। बृहस्पतिवार को दो और लोग में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाये गए हैं। इसमें एक जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन और उनकी पत्नी शामिल हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टर के के सिंह ने बताया कि लैब टेक्नीशियन और उनकी पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के अंदेशा को लेकर लैब और ऑपरेशन थिएटर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। दोनों जगहों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की वाहन से अस्पताल को सेनिटाइज कराया गया है। बता दें कि इसके पूर्व भी करीब तीन दर्जन से अधिक लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस पीबी गौतम ने बताया कि जिला अस्पताल में स्थित लैब और ऑपरेशन थिएटर को सेनिटाइज करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। दोनो जगहों को सील कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal