अवैध खनन बना शासन के लिए मुशीबत,रातदिन चल रहा खेल

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।

स्थानीय क्षेत्र के राजगढ़ गांव में बीते चार दिन से हो रहे अवैध खनन पर जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि राजगढ़ गांव में ही पुलिस चौकी के करीब 200 मीटर की दूरी पर अवैध मोरम की खुदाई की जा रही है। लेकिन शासन सत्ता के विपक्षीगणों ने वर्तमान सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जिसमें अवैध खनन पर हो हल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार आज अपने शासन काल में सारे नियम कानून ताक पर रखकर खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम दे रही है। जानकारी के अनुसार मड़िहान थानान्तर्गत राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के राजगढ़ गांव में तालाब को जेसीबी मशीन लगाकर मोरम की खुदाई कर उसे मुंहमांगे दाम पर खुले बाजार में बेचे जाने की सूचना पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। वहीं अवैध खनन की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मामले में संलिप्त खनन माफियाओं को पूछताछ के लिए बुलाया और खानापूर्ति कर मामले को दबा दिया गया । वहीं इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के अन्तर्गत किए जा रहे काम में जेसीबी मशीन का कहीं भी इस्तेमाल करना गैर कानूनी होता है। अगर ऐसा मामला सामने आता है तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। लेकिन गांव में हो रहे अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन की चुप्पी एवं भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जिससे क्षेत्र में चारों तरफ अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं। भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान महज दिखावा साबित हो रहा है। लेकिन क्षेत्र के तमाम जगहों हो रहे खनन पर पुलिस प्रशासन की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं

चौकी प्रभारी राजगढ़ से बात करने पर उन्होंने बताया कि कुछ लोगो को चौकी पर बुलाया गया और पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में तालाब खुदाई का कार्य चल रहा है उसी के चलते मोरंग को खोदा गया है।लेकिन मैंने यह कहा है कि लाकर परमिशन दिखा दीजिये नही तो खुदाई मत करियेगा।

Translate »