मेडिकल जाँच में रिपोर्ट आया पॉजिटिव,लड़की पहुची पन्नूगंज थाने दी प्रार्थनापत्र
सोनभद्र/पन्नूगंज। पन्नूगंज थाना क्षेत्र का एक युवक संजय उर्फ आनंद पुत्र गुलाब निवासी ग्राम बगही थाना पन्नूगंज द्वारा लगभग 5 वर्ष से प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर अपने रिश्तेदार की एक युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा।युवती को जनवरी माह में जानकारी हुवा की वो गर्भवती हो गयी है। जब इस बात की जानकारी उसने लड़के को दिया तो वो शादी के बात से टालमटोल करने लगा व आना-जाना भी बंद कर दिया और कहा मैं कमाने जा रहा हु सूरत आने के बाद शादी करूँगा।लेकिन कुछ माह में वापस आने के बाद भी उसके द्वारा कोई उचित जवाब नही दिया गया न फोन से बात करता है।कभी -कभी फोन करता तो कहता कि तुमको दवा बता रहा हु जाकर खरीद कर खा लो जिससे की गर्भपात हो जायेगा जिससे समस्या का समाधान हो जायेगा।लेकिन युवती ने कोई दवा नही खाया।उसके द्वारा आय दिन फोन करके किसी से न बताने की धमकी देता रहा।युवती को दर्द व कमजोरी व अन्य समस्या होने पर इस प्रकरण की जानकारी उस पीड़िता युवती ने न्याय की उम्मीद में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को दी तत्काल बिना समय गवाये सावित्री देवी द्वारा युवती को अस्पताल ले जाकर संबंधित डॉक्टर से 26/06/2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में जाँच करवाया जहा जांचोपरांत प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लड़की घबरा गयी।उसके बाद लड़के से फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नही दिया गया युवक के व्यवहार से परेशान होकर पीड़िता ने फौरन पन्नूगंज थाने में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर सोनभद्र पुलिस से न्याय की गुहार लगायीं है जिससे कि उसकी जिंदगी बेरंग न हो।सावित्री देवी ने कहा कि यह पीड़ित लड़की के मामले में सारी जानकारी प्राप्त करने के उपरांत सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी सोनभद्र अमरेंद्र प्रोत्सायन जी को जानकारी दिया गया उनके द्वार महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह को पीड़िता के साथ पन्नूगंज थाने भेजा गया था जहा लिखित प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal