सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाअध्यक्ष राम राज सिंह गोंड के नेतृत्व में लगातार हो रहे डीजल पेट्रोल के दामों में हो रहे बेतहाशा वृद्धि के विरोध में उपजिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन धरना के माध्यम से दिया गया।
उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार ने ज्ञापन लेने उपस्थित रहे।
ज्ञापन में बढे डीजल पेट्रोल के बेतहाशा मुल्य बृद्धि पर चिंता जताई गई। मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।
3 माह पहले लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर मुनाफाखोरी और जबरन वसूली सभी हदें पार कर दी गई।
पिछले तीन महीनों में भाजपा सरकार ने डीजल पर उत्पाद शुल्क 26.48पैसे प्रति लीटर व पेट्रोल पर 21.50 प्रति लीटर बढ़ा दिया।एक सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण क्या हो सकता है?
महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह है 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल डीजल के दाम एवं उत्पाद शुल्क में की गई है।सभी मुल्य बृद्धि को तत्काल वापस लेने का निर्देश दें। इस मुस्किल समय में इसका फायदा देश के नागरिकों को मिलना चाहिए।
राम राज सिंह गोंड, अरविन्द कुमार सिंह, आशुतोष दुबे,श्रीकान्त मिश्रा,स्वत्रन्त्र साहनी,सेत राम केशरी, राजीव त्रिपाठी, कमलेश ओझा,धीरज पांडे, अमरेश देव पांडे, सुनीता तिवारी, रामानंद पाण्डेय,अमन पाण्डेय, हरिशंकर,प्रमोद कुमार पांडे,सत्य देव पांडे,सूरज वर्मा,शादाब, मनोज मिश्रा,अमित चतुर्वेदी,निगम मिश्रा, जितेंद्र पासवान, दयाशंकर पांडे,कौशलेश पाठक,शमीम अख्तर,सालीग्राम कनौजिया,अंशु मद्धेशिया,सुनील गुप्ता, संगीता श्रीवास्तव,ऊषा चौबे, ब्रिजेश तिवारी आदि सोशलडिस्टेन्शिग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
भवदीय
राम राज सिंह गोंड
जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र।