ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
निशुल्क पढ़ाई कर पाल्क संस्था के हाई स्कूल के छात्र आशुतोष गुप्ता ने लाया 87% अंक।नगर के रॉयल गार्डन मे पिछले सात वर्षो से लगातार समाज के गरीब जरूरतमंद बच्चो को बिना किसी सरकारी मदद के स्ववित्तपोसीत पाल्क संस्था पूर्णतया निशुल्क शिक्षा देती चली आ रही है। संस्था मे कोचिंग कर रहे विनीत कुमार ने बसंत इंटर कॉलेज मे 85.83% के साथ अपने स्कूल मे टॉप किया है। वही आदर्श भारतीय बालिका इंटर कॉलेज की रिया शर्मा ने 86.1% के साथ अपने स्कूल मे टॉप किया है।संस्था के अन्य छात्रों ने भी अपना बेहतरीन योगदान दिया है। जिसमे उज्जवल साहू 82%, निर्जला कसेरा 80.73%, रूचि विश्वकर्मा 80.5% अंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ स्कूल और संस्था का मान बढ़ाया है साथ ही संस्था कक्षा 6 से 10 तक की कोचिंग व महिलाओ को सिलाई कढ़ाई मेहंदी,तथा प्रतियोगि परीक्षाओ, एसएससी, बैंक, रेलवे आदि तैयारी भी पूर्णतया निशुल्क कराती है। इसके अलावा कूड़ा बीनने व भीख मांगने वालो बच्चो को भी उनके निवास स्थान पर निशुल्क शिक्षा देती है।संस्था के अतिथि अनिल कुमार अधिवक्ता उच्च न्यायालय द्वारा छात्रों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, संस्था की ओर से निशुल्क शिक्षा देने वाले संस्था के सदस्य संदीप मौर्या, तुषार विस्वकर्मा, पवन शर्मा, ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हुए बच्चो को निशुल्क पढ़ाया संस्था मिर्ज़ापुर के उन छात्रों के साथ हमेशा खड़ी है। जो पैसे के अभाव मे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। इस बात की जानकारी संस्था के सदस्य पियूष जायसवाल ने दी।