राष्ट्रीय यादव सेना, सोनभद्र ने किया सम्मानित

सोनभद्र। शशि चन्द्र यादव जिलाध्यक्ष ,राष्ट्रीय यादव सेना, सोनभद्र के कुशल नेतृत्व में व सुभाष चंद्र यादव (पूर्व निदेशक उ. प्र. कोपरेटिव यूनियन लि.) के संरक्षण में भारत के वीर यदुवंशी सपूत जिनके द्वारा पूर्व मेंअसाधारण वीरता, त्याग, भारत- चीन- पाकिस्तान, 1962, 65, 71 ईत्यादि युद्ध में सहभागिता रहीहैं जैसे जंगबहादुर यादव, बलिराम यादव उन्हें सम्मानित करने का पुनीत, अद्वितीय कार्य किया गया, तथा इसी गौरवान्वित पल में राष्ट्रीय यादव सेना के कुछ सदस्यों का मनोनयन भी किया गया|

Translate »