
सोनभद्र।– सोनभद्र जनपद में एक बार पुनः फूटा कोरोना बम लोगो में दहशत चार कोरेना संक्रमित मिले।
– एक साथ चार संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कम्प कुल संक्रमितों की संख्या हुयी 38।
– स्वास्थ्य विभाग का एक 29 वर्षीय कर्मचारी निकला कोरोना संक्रमित
– स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद सीएमओ
– 48 घंटे के लिए सीएमओ कार्यालय किया गया सील, होगा सेनेटाइज
– सोनभद्र फार्मेसी के मालिक और उनकी पत्नी भी निकली कोरोना संक्रमित
– अब नेशनल चिकित्सालय होगा 14 दिनों के लिए सील
– तीन रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र तो एक घोरावल थाना क्षेत्र में मिला कोरोना संक्रमित मरीज
– सुकृत नहर के समीप-लोहरा निवासी 32 वर्षीय पति व 26 वर्षीय पत्नी, घोरावल हरिजन बस्ती निवासी एक 66 वर्षीय वृद्ध तथा बेलखुरी मोड़ स्थित पुरना जिम निवासी एक 29 वर्षीय युवक पाए गए कोरोना संक्रमित
– 24 जून को सभी का स्वैब जाँच के लिए भेजा गया था वाराणसी
– वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को होम क्वारन्टीन का दिया गया था निर्देश
– सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भेजा जाएगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित एल-1 हॉस्पिटल
– स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटी
– रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के पुरना जिम, लोहरा सुकृत नहर के पास तथा घोरावल विकास खंड के घोरावल वार्ड नं0 1 हरिजन बस्ती को किया जाएगा सील
– सीएमओ डॉ0 एस0के0उपाध्याय ने की मामले की पुष्टि

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal