यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुई

लखनऊ।यूपीबोर्ड की 10वीं, 12वीं का नतीजे घोषित,
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ऐलान किया।
यूपीबोर्ड की 10वीं, 12वीं का नतीजे घोषित,में प्रदेश के टॉप 10 में वाराणसी जोन के 10 जिलों का कोई छात्र-छात्रा नहीं है।

उत्तर प्रदेश में इस साल परिणाम यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 56,11,072 परीक्षार्थियों ने करवाया और परीक्षा में 51,30,481 छात्र शामिल हुए।हाईस्कूल- 23 लाख 9802 बच्चे उत्तीर्ण।

कुल 83.31 % बच्चे पास हुये।

रिजल्ट पिछले वर्ष के अपेक्षा अच्छा रहा है।
1 जुलाई से पहली बार डिजिटल प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, 15 जुलाई से सॉफ्ट कॉपी रिजल्ट दिए जाएंगे।कंपार्टमेंट परीक्षा भी हालात सामान्य होने में कराई जाएगी।

इंटरमीडिएट में टॉपर

अनुराग मलिक
पहला स्थान-श्री राम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत बागपत
97% अंक

प्रांजल सिंह दूसरा स्थान
96%
एसपी इंटर कालेज, शिकरो प्रयागराज

उत्कर्ष शुक्ला तीसर स्थान
94.80%
श्रीगोपाल इंटर कालेज औरैया

हाई स्कूल- रिया जैन ने टॉप किया
बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कालेज-96.67%

अभिमन्यु वर्मा ने दूसरे स्थान हासिल किया
95.83%, श्रो साईं इंटर कालेज, बाराबंकी

योगेश प्रताप सिंह थर्ड
सद्भावना इंटर कालेज, जीवल।बाराबंकी
95.33% अंक#

upboardresult2020
यूपी बोर्ड के टॉपर्स को 1 लाख रुपये, लेपटॉप दिया जाएगा। घर तक पक्की सड़क बनेगी।

#हाइस्कूल में बड़ौत, बागपत की प्रिया जैन 96.67% के साथ टॉपर रही हैं। अभिमन्यु वर्मा बाराबंकी के 95.83% के साथ सेंकड टॉपर।बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह 95.33% के साथ तीसरे पर।

#इंटरमीडियट बागपत के अनुराग मलिक 97% अंक के साथ टॉपर। प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96% के साथ सेकंड। औऱया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80% के साथ थर्ड टॉपर।

Translate »