भाजपा किसान मोर्चा के नाम पर फर्जी संगठन चालने वाले लोगो पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए दिया तहरीर

सोनभद्र।आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने जनपद में किसान मोर्चा एवं किसान मोर्चा के संदिग्ध विंग के नाम पर फर्जी संगठन का विस्तार किया जा रहा था और उनके द्वारा भाजपा का नाम एवं किसान मोर्चा का नाम बदनाम किया जा रहा था।

तथा सोशल मीडिया पर भी दुष्प्रचार किया जा रहा था इन सब के विरुद्ध कोतवाली में लिखित मुकदमा दर्ज करने हेतु आवेदन पत्र दिया।

यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने बताया कि उपरोक्त जल संरक्षण अथवा किसी अन्य प्रकार का कोई भी विंग भाजपा किसान मोर्चा का नहीं है और इसमें जिन लोगों के नाम आ रहे हैं उन सभी लोगों से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सोनभद्र का कोई लेना देना नहीं है इन लोगों द्वारा समाज में भ्रम फैलाकर कुत्सित मानसिकता से अनुचित लाभ प्राप्त करने की मंशा से जो कार्य किया जा रहा है

वह एक अपराध की श्रेणी में आता है किसी ने अधिकार नहीं दिया कि एक राष्ट्रीय संगठन का नाम और उसका लोगों और उसका बैनर लेकर के कोई भी व्यक्ति उस संगठन की छवि को धूमिल करे, मेरे द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन पत्र दे दिया गया है जांच कर जल्द ही कार्यवाही की अपेक्षा है ऐसे लोगों को जो संगठन को अपने स्वार्थ के लिए बदनाम करते हैं उनको कतई बख्शा नहीं जाएगा और हमारे कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार से आक्रोशित एवं निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

Translate »