पुलिस लाइन व समस्त थानों पर बनाई गई कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क

सोनभद्र।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज दिनांक 24 जून 2020 को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद के पुलिस लाइन मुख्य गेट व समस्त थानों पर कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया।

जिससे थानों पर आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी देने के साथ-साथ ड्यूटीरत कर्मियों को सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क, ग्लव्स आदि उपलब्ध कराना हैं तथा जनपद में तैनात पुलिसकर्मी आवश्यकतानुसार कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क से ज़रूरी सामान ले सकेगें व कोरोना संदेह एवं संक्रमण की स्थिति में प्रारंभिक जांच भी करा सकेंगें । साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन में आने वाले फरियादियों के लिए भी थर्मल स्केनिंग, सैनेटाईजर, हेंडवास, मास्क आदि की व्यवस्था कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क पर उपलब्ध करायी गयी हैं । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना ओबरा पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क को जायजा लेते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र ओ पी सिंह ने जनपद में कोरेना संक्रमण के दौरान अथक प्रयास करते हुये आज अपने मातहतो को हेल्प डेस्क संबंधी जानकारियों से अवगत कराया।

Translate »