सोनभद्र । गेहूं क्रय केंद्र वैनी हॉट शाखा पर गेहूं खरीद को लेकर किसान लालमणि व तीन साथी के साथ 11 जून 2020 गुरुवार के दिन रात्रि में 9.30 बजे के लगभग गेहूँ खरीद को लेकर हुए विवाद के मामले में तूल पकड़ता जा रहा है। जिसमें किसान लालमनी पिता राजनारायण सिंह निवासी करौली के द्वारा 22 जून 2020 सोमवार के दिन रायपुर थाने में तहरीर देकर मार पीट गाली गलौज के मामले में अनुज पांडे उर्फ पंकज पांडे व मामा नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 323,504, 506 के तहत रायपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया कि किसान लालमणि के द्वारा एक माह पहले से गेहूं क्रय केंद्र पर रखा गया था जिसमे कुछ गेहूँ खरीद कर आठ कुंतल के लगभग छोड़ दिया गया था। जो हाट शाखा क्रय केंद्र पर अभी तक रखा हुआ है जिसको तौल कराने के लिए लालमनी सिंह और उनके भतीजा प्रसांत सिंह व साथी अशोक सिंह व बबलू पटेल के साथ क्रय केंद्र वैनी हाट पर गए थे। जिसमें गेहूँ क्रय केंद्र के प्राइवेट कर्मचारियों ने किसान लालमनी सिंह के साथ बदतमीजी कर भग जाने को कहते हुए धक्का मुकी किए। थाना प्रभारी रायपुर कमलेश पाल से वार्ता किया गया तो बताये की दोनों तरफ से एफ आई आर दर्ज हुई है जिसमें जांच किया जा रहा है